PM मोदी की राह चले BJP के मंत्री-विधायक, सभी ने कर दी है घोषणा
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना वायरस के संभावित खतरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसी भी होली मिलन समारोह में नहीं जाने की घोषणा के बाद भाजपा के मंत्री और विधायकों ने भी होली मिलन समारोह नहीं मनाने का फैसला किया है।
इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार में भाजपा कोटे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, बिहार सरकार में भाजपा कोटे के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, बिहार विधानसभा में भाजपा के उप मुख्य सचेतक व कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा व दीघा से भाजपा विधायक संजीव चौरसिया ने होली मिलन समारोह में शामिल होने से मना किया है। साथ ही उनके द्वारा 5, 6 और 8 मार्च को आयोजित किए जाने वाले होली मिलन समारोह को भी स्थगित कर दिया गया है।
वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपने टि्वटर हैंडल पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा है कि, ‘प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने इस बार किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं होने का निर्णय लिया है। ऐसा उन्होंने दुनिया के विशेषज्ञों की सलाह पर किया है जिसके अनुसार कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सामूहिक मिलन कम से कम किए जाएं। इन्हीं भावनाओं का सम्मान करते हुए पटना में 7 मार्च को मेरे द्वारा मिलर स्कूल के प्रांगण में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘दुनिया भर के विशेषज्ञों ने COVID-19 Novel coronavirus के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक समारोहों को कम करने की सलाह दी है। इसलिए, इस साल मैंने किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।’