बोले शिवानंद- बड़ी चतुराई से संदेश दे रहे सुशील मोदी, मुसलमानों के माध्यम से पहुंचा कोरोना संक्रमण
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा विपक्ष पर सांप्रदायिक राजनीति का आरोप लगाने को लेकर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने पलटवार किया है।
उन्होंने कहा है कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विपक्ष पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कोरोना को लेकर विपक्ष सांप्रदायिक राजनीति कर रहा है। यह इंसानियत के खिलाफ अपराध है। शिवानंद तिवारी ने कहा कि हम भी यही कह रहे हैं। हमारा आरोप है कि सत्ताधारी दल कोरोना का इस्तेमाल सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के मकसद से कर रहा है। राजद नेता ने कहा कि राजनीत में कुछ संदेश ऐसे होते हैं, जि
नको पार्टियां या नेता प्रत्यक्ष नहीं बल्कि प्रतीकों के सहारे जनता तक पहुंचाते हैं। सुशील मोदी के ही बयान को देख लीजिए। कोरोना को कौन फैला रहा है, इसके लिए उन्होंने उदाहरण के रूप में सिवान और मुंगेर का जिक्र किया है। दोनों जगह मुसलमानों के साथ जुड़े हुए हैं। सुशील मोदी बहुत चतुराई से लोगों तक संदेश पहुंचा रहे हैं कि हमारे यहां संक्रमण मुसलमानों के माध्यम से पहुंचा या पहुंचाया जा रहा है, लेकिन सुशील मोदी यह नहीं बताते कि मुंगेर का संक्रमित व्यक्ति जब मर गया तब बताया गया कि वह कोरोना का संक्रमित था। यह गंभीर लापरवाही पटना के एम्स जैसे अस्पताल में हुई।
शिवानंद तिवारी ने कहा कि हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था कैसी है, इसकी चर्चा उन्होंने नहीं की है। बिहार के उपमुख्यमंत्री के नाते तो उन्हें लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी कमजोर है कि हम समय रहते रोग की पहचान और रोगी का उपचार नहीं कर पाते हैं। इसलिए हम सुशील मोदी से आग्रह करेंगे कि कम से कम आज के गंभीर परिस्थिति में राजनीत की मर्यादा को बनाए रखें।