Politics

वार-पलटवार : लालू-राबड़ी पर भड़के सुशील मोदी, कहा- हताशा में है पूरा परिवार

पटना (जागता हिंदुस्तान) ट्विटर पर इन दिनों राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बनाम उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी वार चरम पर है। इसी क्रम में राबड़ी देवी द्वारा बिहार सरकार को बिकाऊ, उबाऊ और थकाऊ तथा लालू प्रसाद द्वारा लोक लाज खोने के बयान को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी काफी भड़क गए हैं।

उपमुख्यमंत्री ने लालू-राबड़ी पर पलटवार करते हुए कहा है कि, “लालू-राबड़ी राज में नैतिकता को ताक पर रख कर चारा-अलकतरा घोटाले किए गए। सड़क, बिजली, सिंचाई के विकास की उपेक्षा करना और अपहरण उद्योग को संरक्षण देना उनकी महान अार्थिक नीति का आधार था। लालूनानिक्स में कालेधन से रंगभेद नहीं किया जाता था।
सामाजिक संतुलन का सूत्र वाक्य था- भूरा बाल साफ करो। लोकलाज का “आदर्श” तो तब स्थापित हुआ, जब चारा घोटाला में जेल जाने की नौबत आने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री ने तमाम वरिष्ठ नेताओं को धकिया कर अपनी पत्नी को खड़ाऊँ मुख्यमंत्री बनवा दिया। जिन्होंने संविधान, लोकलाज और राजधर्म की मर्यादाएँ तोड़ीं, वे जेल से ज्ञान दे रहे हैं।

सुशील मोदी यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि जिस राबड़ी देवी ने कांग्रेस के सभी विधायकों को मंत्री-पद देकर अपनी अल्पमत सरकार चलायी, वे दूसरों को “बिकाऊ” कह रही हैं। लालू परिवार इन दिनों इतनी हताशा में है कि शब्दकोश से खोज-खोज कर सरकार की आलोचना कर रहा है।

सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना संकट के समय अगर राजद नकारात्मकता का लाकडाउन कर सरकार के प्रयासों में सहयोग देता, गरीबों-मजदूरों का ज्यादा भला होता। वे दिल्ली सरकार के झठे प्रचार पर मुग्ध होते हैं, लेकिन बिहार की पहल दिखाई नहीं पड़ती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *