CITY

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021: “वन ड्रीम पटना क्लीन” अभियान से जुड़े डीएम, मेयर व नगर आयुक्त के साथ सड़कों पर की साफ-सफाई

पटना (जागता हिंदुस्तान) पटना नगर निगम के सामुदायिक स्वच्छता अभियान “वन ड्रीम पटना क्लीन” के अंतर्गत रविवार को एग्जीबिशन रोड में महापौर सीता साहू, पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, नगर आयुक्त आनंद शर्मा एवं उप विकास आयुक्त, पटना ऋचि पांडेय द्वारा सफाई कर्मियों एवं “स्तंभ” संस्था के युवाओं के साथ मिलकर स्वच्छता सह जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान उनके द्वारा उनके द्वारा ना केवल साफ-सफाई की गई बल्कि फुटपाथी दुकानदारों से स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की गई।

“स्तंभ” की टीम हमारे शहर के युवाओं के लिए पेश कर रहे मिसाल- महापौर

उल्लेखनीय है कि 3 जनवरी 2021 की शुरूआत से ही स्वयं सेवा संस्था “स्तंभ” के युवा पटना नगर निगम का स्वच्छता अभियान में सहयोग कर रहे हैं। उनके द्वारा प्रति रविवार शहर के किसी हिस्से का चयन कर वहां साफ-सफाई की जाती है और साथ-साथ दुकानदारों से सड़कों को गंदा ना करने और सिंगल यूज प्लास्टिक का बंद करने को लिए जागरुक किया जाता है। संस्था “स्तंभ” की टीम की लगन, जोश और नि: स्वार्थ सेवा भाव की प्रशंसा करते हुए महापौर सीता साहू ने कहा, “स्तंभ की टीम ने हमारे शहर के युवाओं के लिए मिसाल पेश की है। जिस तरह वे अपनी पढ़ाई और नौकरी के साथ साथ शहर की सेवा के कार्य में जुटे हैं उससे सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।”

पटना नगर निगम के सफाई कर्मीं हमारे हीरो हैं- डीएम

कम्यूनिटी क्लिनिंग के दौरान सफाई कार्य में हांथ बटाते हुए जिलाधिकारी ने कहा, “पटना नगर निगम के सफाई कर्मी हीरो हैं। उनकी मेहनत की बदौलत ही पूरा शहर साफ और सुंदर रहता है। हमें इनका सहयोग करना चाहिए। हमें अपने आस-पास साफ-सफाई रखनी चाहिए ताकि सफाई कर्मियों का काम बोझ ना बने।”

हर शहरवासी बस तीन काम करे शीघ्र पूरा होगा स्वच्छ शहर का लक्ष्य- नगर आयुक्त

आम से स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए नगर आयुक्त आनंद शर्मा ने कहा, “हर शहरवासी मात्र तीन काम करे तो स्वच्छ शहर का सपना जल्द पूरा होगा।” उन्होंने कहा, “हर नागरिक से अपील है कि वे अपने घर का कूड़ा गीला और सूखा अलग-अलग संग्रहित कर कचरा गाड़ियों में निर्धारित हरे और नीले डब्बे में डालें। हर नागरिक अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखे और अगर कोई गंदगी फैलाता दिखे तो उसे फौरन रोके और टोके। बस ये तीन कार्य अगर हर शहरवासी करे तो इससे पूरे शहर को स्वच्छ, सुंदर और देश के शीर्ष शहरों की श्रेणी में लाने से कोई नहीं रोक सकता।”

रविवार को स्वच्छता अभियान के दौरान पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त देवेंद्र प्रसाद तिवारी, उप नगर आयुक्त, देवेंद्र सुमन, नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार पंकज, नगर प्रबंधक रविरंजन, मुख्य सफाई निरीक्षक विक्रम बैठा ने भी सफाई कर्मियों के साथ मिलकर सड़क की साफ सफाई की।

साफ सफाई का कार्य सम्पन्न होने के पश्चात सभी ने एक सुर में “पटना की ब्यूटी हम सबकी ड्यूटी” का नारा लगाया आम जन से स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने की अपील की। इस ” वन ड्रीम पटना क्लीन ” के तहत जिला पदाधिकारी, पटना द्वारा सुझाव दिया गया कि इस तरह का अगला कार्यक्रम किसी भी स्लम बस्ती में आयोजित किया जाए जिसे स्वीकार करते हुए नगर आयुक्त ने अगला कार्यक्रम किसी स्लम में करने का आदेश दिया गया ।

वार्ड 41 में पार्षद ने निकाली स्वच्छता रैली

बांकीपुर अंचल अंतर्गत वार्ड संख्या 41 की वार्ड पार्षद कंचन देवी द्वार भी सफाई कर्मियों के साथ मिलकर गोविंद मित्रा रोड में स्वच्छता रैली निकाली गई। इस दौरान फुटपाथी दुकानदारों, व्यवसायियों एव आम जन से मुलाकात कर उनके सुझाव लिए गए और स्वच्छता ऐप के माध्यम से सभी शिकायतों को दर्ज कराने की अपील की गई।

विदित है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अंतिम चरण में है। ऐसे में पटना नगर निगम की पूरी टीम शहरवासियों से अपील करती है कि अगर उन्हें कहीं भी कोई गंदगी दिखे या स्वच्छता संबंधी कोई भी शिकायत हो तो स्वच्छता ऐप के माध्यम से जरूर शिकायत दर्ज कराएं। साथ ही इसी ऐप के माध्यम से सर्वे के अंतर्गत “सिटीजन फीडबैक” भी अवश्य दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *