सिवान : गांव-खेत-खलिहान पहुंची AISF की टीम, मास्क और साबुन का किया वितरण
सिवान (जागता हिंदुस्तान) ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के छात्रों और अराजपत्रित शिक्षक संघ की टीम लगातार गाँव-गाँव, गली-गली, खेत-खलिहान पहुंच रही है। उसी क्रम में छात्रों और शिक्षकों की टीम हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा और मड़कन पहुंची। टीम ने हथौड़ा के नारा टोला, छोटका टोला एवं मड़कन के दलित बस्ती में ग्रामीणों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया। इस दरम्यान गाँव में कौतूहल भी पैदा हो रहा है। मास्क के बारे में दो बुजुर्ग भोजपुरी में बात करते दिखे- जाबी बाँटल जाता, ले ल, अइसन दिन आ गइल कि अब जाबी पेहेनके पड़ता!
इस संबंध में एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने बताया कि एआईएसएफ और शिक्षक संघ की टीम लगातार जनसहयोग के बल पर काम कर रही है। ज़रूरी सामग्री उपलब्ध कराने में जीरादेई प्रखंड के हसनपुरवा के ग्रामीणों ने सहयोग किया।
इस दौरान एआईएसएफ के जिला संयोजक शशि कुमार ने कहा कि एआईएसएफ देश का पहला छात्र संगठन है, जिसने आजादी का संघर्ष हो या कोई आपदा की घड़ी, हर वक़्त में अपनी भूमिका अदा की है। इस माध्यम से हर जरूरतमंद तक पहुंचना टीम का लक्ष्य है। अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिला सचिव अशोक कुमार प्रसाद ने कहा कि कोरोना आपदा की घड़ी में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल सबको रखना पड़ेगा। थोड़े-थोड़े देर पर हाथ धोना एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करना मुख्य कार्य होगा।
अभियान में एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, एआईएसएफ नेता नीरज यादव, अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिला सह सचिव इरफान अली, शिक्षक नेता अशोक साह, अजय यादव, मुनमुन कुमार, एआईएसएफ के जीरादेई प्रखंड सचिव आशुतोष कुमार ,उपाध्यक्ष आयुष कुमार, राजू कुमार, मृत्युंजय कुमार, प्रमोद चौहान, आलोक कुमार एवं व्यास महतो ने अलग-अलग टीमों में शामिल मास्क एवं साबुन वितरण किया और सामग्री इकट्ठा करने के लिए कोष संग्रह अभियान चलाया।