सिवान : अखबार के हॉकरों के बीच पहुंची AISF की टीम, मास्क और साबुन का किया वितरण
सिवान (जागता हिंदुस्तान) कोरोना के खिलाफ जारी अपनी मुहिम के तहत ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की टीम अखबार के हॉकरों के बीच पहुंची। तड़के साढ़े तीन बजे ही सिविल कोर्ट के सामने एवं जेपी चौक पर अखबार के हॉकरों को मास्क एवं साबुन देकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में उनकी अहमियत को समझाया। टीम तीन घंटे तक लगभग साढ़े छह बजे तक दोनों हीं जगहों पर रही और पहुंचने वाले हॉकरों को मास्क बाँधा और साबुन का वितरण किया।
इस मौके पर मौजूद डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने कहा कि हॉकर हमारे समाज के एक महत्वपूर्ण अंग हैं, जो कोरोना महामारी में अपनी जान की बाजी लगाकर भी लगातार काम कर रहे हैं और जिनके बारे में चर्चा की बात तो दूर बहुत ही कम लोग सोच पाते हैं। उन्होंने ऐसे अभियान को निरंतर चलाए जाने एवं हर तबके को इसमें सहयोग की अपील की।
एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि हॉकर गाँव-शहर के लगभग हर गली-मुहल्ले होते हुए घरों तक पहुंचते हैं। इनको सुरक्षित करना एवं कोरोना जैसी खतरनाक महामारी के चपेट में आने से बचाना बहुत ही महत्वपूर्ण टास्क है। हर जरूरतमंद तक पहुंचना टीम का निर्धारित लक्ष्य है।
इस अवसर पर डॉ. के एहतेशाम अहमद और एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार के अलावा विशाल कुमार, अभिनव राज एंव अन्य छात्र व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।