Lockdown : मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना में सरकारी प्रक्रिया का पेंच, विधायकी कोष से नहीं निकल रहे पैसे!
पटना (जागता हिंदुस्तान) राष्ट्रीय आपदा कोरोना महामारी की घड़ी में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत राशि की अनुशंसा में तकनीकी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।
बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने यह बात कही है। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने बाकायदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पत्र लिखकर इस समस्या को उठाया है।

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है ‘उपर्युक्त विषय के आलोक में सादर अनुरोध करना है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत अनेकों विधायकों एवं विधान परिषद के सदस्यों द्वारा इस राष्ट्रीय आपदा की घड़ी में अपने अपने विधायकी कोष से राशि की अनुशंसा की गई है।’
मदन मोहन झा ने आगे लिखा ‘मुझे जानकारी मिली है कि इस कोष से राशि निकालने में तकनीकी व्यवधान है। अतः आपसे आग्रह है कि इसे अति आवश्यक जानकर कम-से-कम आपदा की इस विकट समय में कोष से राशि निर्गत करने का प्रावधान सरल किया जाए, जिससे कि इस विकट समय में राशि का ससमय उपयोग हो सके।’