PM मोदी के लिट्टी-चोखा लंच पर बोले तेज प्रताप- कतनो खईबऽ लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा
पटना (जागता हिंदुस्तान) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली स्थित हुनर हाट के दौरे के दौरान बिहारी लिट्टी चोखा खाते हुए उसकी तस्वीर ट्वीट करने के बाद इस पर सियासत तेज हो गई है। विपक्ष इसे बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी का चुनावी स्टंट करार दे रहा है। इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। तेज प्रताप ने लिट्टी चोखा खाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए ट्वीट पर रिपीट करते हुए कड़ा हमला किया है। तेज प्रताप ने भोजपुरी में लिखा है ‘कतनो खईबऽ लिट्टी चोखा, बिहार ना भुली राउर धोखा..!’ यानी जितना भी लिट्टी चोखा खा लें लेकिन बिहार कभी धोखा नहीं भूलेगा।
तेज प्रताप यादव के ट्वीट से साफ इशारा मिल रहा है कि उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार को विशेष पैकेज देने की घोषणा को निशाना बनाया है।
दूसरी तरफ जदयू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहारी लिट्टी चोखा का स्वाद लेने के मामले था पर खुशी जाहिर की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने ट्वीट कर कहा है कि ‘देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बिहारी व्यंजन लिट्टी चोखा को खा कर उसे सम्मान दिया है।प्रधानमंत्री जी ने बिहारी लिट्टी चोखा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’