जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन: तेज प्रताप यादव ने CM नीतीश को दी बधाई
पटना (जागता हिंदुस्तान) पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। इसी क्रम में राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।
तेज प्रताप यादव ने तंज करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रैली की सफलता की बधाई दी है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा,
‘बधाई हो चच्चा.. पुरा पटना रैली के रंग में रंग गया, हुजूम ऐसा था कि पटना छोटा पर गया।
गांधी मैदान का 56 इंच नीचे धंसने जैसी खबरें आ रही है।।’
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने अपने टि्वटर हैंडल पर कुछ तस्वीर भी शेयर की हैं, जिसमें सम्मेलन के दौरान गांधी मैदान काफी खाली-खाली नजर आ रहा है।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्म दिवस के दिन जदयू ने गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन के लिए जदयू ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। पार्टी के विधायक, नेता और पदाधिकारी लगातार बैठकें कर सम्मेलन को सफल बनाने में जुटे थे। हल्की सम्मेलन के बाद विपक्ष लगातार इसे फ्लॉप बता रहा है, वहीं जदयू की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।