Politics

MLC चुनाव : तेजप्रताप की उम्मीदों पर फिरा पानी, राजद के ये तीन उम्मीदवार आज करेंगे नामांकन

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव को लेकर जारी तमाम उठापटक के बीच राजद ने अपने कोटे के 3 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के साथ ही इजाजत फिल्म और लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का विधान परिषद जाने का सपना धरा का धरा रह गया। तेजप्रताप की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए पार्टी ने अपने 3 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। दरअसल तेजप्रताप यादव भी विधान परिषद में जाने के लिए लगातार दबाव बनाए हुए थे, लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने चुनाव में सामाजिक समीकरण के लिहाज से परिवार से किसी को दावेदार नहीं बनाने का फैसला किया।

राजद ने अपने हिस्से की तीन सीटों के लिए मुंबई के व्यवसायी फारूख शेख, बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह और आरजेडी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रामबली चंद्रवंशी को चुना है। अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई है, लेकिन लालू परिवार से जुड़े विश्वस्त सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। तीनों प्रत्याशी आज (बुधवार) दोपहर 12 बजे विधानसभा जाकर नामांकन दाखिल करेंगे।

25 को जदयू उम्मीदवार करेंगे नामांकन

जेडीयू ने भी मंगलवार को अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इनमें कुमुद शर्मा, गुलाम गौस और भीष्म सहनी का नाम शामिल है। जेडीयू के सभी उम्मीदवार नीतीश कुमार की मौजूदगी में विधान परिषद चुनाव के लिये 25 जून को नामांकन दाखिल करेंगे।

बता दें कि विधान परिषद चुनाव के बीच मंगलवार को जदयू ने राजद को बड़ा झटका दिया है। राजद के पांच विधान पार्षदों ने जदयू का दामन थाम लिया है। इनमें राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कमल आलम समेत दिलीप राय, राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद और रणविजय सिंह का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *