Politics

राजद को टूट और हार से बचाने के लिए चुनाव से भाग रहे हैं तेजस्वी- राजीव रंजन

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार चुनाव टालने के लिए तेजस्वी यादव द्वारा दिए जा रहे बयानों को कोरी बहानेबाजी बताते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राजीव रंजन ने कहा “ यह किसी से छिपा नहीं है कि तेजस्वी के खिलाफ राजद में अंदरूनी खेमेबाजी चरम पर है. कार्यकर्ताओं में तेजस्वी के अहंकारी नेतृत्व को लेकर जबर्दस्त आक्रोश है. इसी गुस्से के कारण पिछले दिनों राजद के पांच एमएलसी पार्टी छोड़ कर चले गयें और कई और नेताओं के कतार में खड़े होने की चर्चायें जोरों पर है. इसके अलावा जमीनी कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर पार्टी द्वारा चुने गये हालिया विधानपार्षदों को लेकर कार्यकर्ताओं में छाए असंतोष ने स्थिति और विकट कर दी है. इनकी पार्टी कभी भी दो फाड़ हो सकती है, जिसकी सबसे ज्यादा संभावना चुनाव में है. यही कारण है कि तेजस्वी जहाँ तक हो सके आगामी चुनाव को टालना चाहते हैं.”

राजीव रंजन ने कहा“ पार्टी की कमान अपने हाथों में लेने के बाद तेजस्वी जी ने जिस तरह राहुल गाँधी की राह पकड़ी है, उसी के कारण आज राजद बंटाधार हो रहा है. लोकसभा चुनावों में राजद को मिली आज तक की सबसे करारी हार के बाद उनका गायब हो जाना या हर आपदा के समय पार्टी को बीच मंझधार में छोड़ गुप्त छुट्टियों में लुप्त हो जाने जैसी उनकी आदतों से यह साबित होता है कि वह राहुल गाँधी की ही तरह चुनौतियों से घबराते हैं. यह भी तेजस्वी के चुनाव से भागने के पीछे एक बड़ा कारण हो सकता है.”

राजीव रंजन ने कहा “ चुनाव समय से होंगे या बाद में यह देखना चुनाव आयोग का काम है, भाजपा चुनाव आयोग के फैसले के साथ पूरी तरह से खडी रहेगी. भाजपा के कार्यकर्ता इनकी तरह सिर्फ चुनाव में सक्रिय नहीं होते बल्कि जनता के हर सुख दुःख में उनके सहभागी बने रहते हैं. इसलिए चुनाव जब भी हो भाजपा हर समय तैयार रहेगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *