तेजस्वी ने शेयर किया जांच केंद्र का वीडियो, पूछा- कोरोना के खिलाफ क्या ऐसे लड़ा जाएगा
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी से निपटने के लिए राज्य सरकार की नाकाफी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार खबर आ रही है। विरोधी दल इस मामले को लेकर लगातार सवाल भी उठा रहे हैं। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर नीतीश सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाया है।
तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा, बिहार के गया में जांच कराने आए संदिग्ध मरीजों का सिर्फ नाम-पता लिख और बिना जाँच मुहर लगा छोड़ दिया जा रहा है।ना ही जाँच की कोई व्यवस्था,टेस्टिंग किट और उपकरण है। डॉक्टर संसाधनों की कमी का हवाला दे रहे है। कोरोना के ख़िलाफ क्या ऐसे लड़ा जाएगा? केंद्र-राज्य का समन्यव क्यों नहीं है?’
बता दें कि इससे पहले भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य के एक बड़े अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टरों का एक वीडियो शेयर किया है। तेजस्वी यादव ने लिखा कहा था कि ‘देश को 56 सांसद (50 NDA) देने वाले बिहार का इतना बुरा हाल है कि डाक्टर्स को Video बनाकर मदद की गुहार करनी पड़ रही है।
दरअसल वीडियो में सभी महिला डॉक्टर खुद को राज्य के एक बड़े अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में कार्यरत रेसिडेंट डॉक्टर बता रही हैं। सभी ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में आए कोरोना के संदिग्ध मरीजों का इलाज करने के लिए उन्हें पीपीई यानी पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, जिसके कारण उन्हें खुद संक्रमित होने का खतरा है।