Politics

गोपालगंज कांड : तेजस्वी ने सीएम नीतीश को दी चेतावनी, 3 दिन में गिरफ्तारी नहीं हुई तो आप समझियेगा

पटना (जागता हिंदुस्तान) गोपालगंज में राजद नेता जेपी यादव के परिवार के लोगों की हत्या के मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोपी जदयू विधायक को गिरफ्तार करने को लेकर सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी दे दी है। देसी यादव ने 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देख कहा है कि अगर गिरफ्तारी नहीं हुई तो आप समझियेगा।

तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा, “आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी,

फिर एक बार आपके आतंकी MLA की बर्बरता से एक ही परिवार की 3 अर्थियाँ एक साथ उठी है। एकमात्र बचे घायल गवाह ने आपके MLA को नामित किया है।विनम्रता से कह रहे है अगर 3 दिन में इस आतंकी को गिरफ़्तार नहीं किया गया तो आप समझियेगा।गृहमंत्री आप है। पुलिस उसे बचा रही है

जाँच के नाम पर लीपापोती मत करवाइए और जनता की अदालत में ना ही लीपापोती का यह खेल अब और चलेगा। नागरिकों की जान इतनी सस्ती नहीं कि जब मर्ज़ी आपके विधायक उन्हें सपरिवार मौत के घाट उतार दें।

क्या आपने कभी समीक्षा की है लॉकडाउन में क़ानून व्यवस्था की क्या दुर्गति हुई है? हम आपके बाहुबली विधायकों को आतंक नहीं फैलाने देंगे। जल्द से जल्द 3 दिन के अंदर विधायक को अरेस्ट करवाइए।”

बता दें कि गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र के रूपनचक गांव में दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने रविवार की शाम घर के बाहर बैठे राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता जेपी चौधरी और उनके परिजनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से उनके माता-पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक भाई ने सोमवार सुबह पीएमसीएच में दम तोड़ दिया। घायल आरजेडी नेता का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। उनके बयान पर कुचायकोट के जनता दल यूनाइटेड विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, विधायक के बड़े भाई सतीश पांडेय व पुत्र जिला पार्षद मुकेश पांडेय के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *