PoliticsTRENDING

तेजस्वी यादव ने की घोषणा, कोरोना उन्मूलन कोष में देंगे बचे हुए कार्यकाल का आधा वेतन

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर आगे बढ़कर बड़ी घोषणा की है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि “बिहार सरकार ने सभी विधायकों का 15 फ़ीसदी वेतन काटकर कोरोना उन्मूलन कोष में जमा करने का निर्णय लिया है। मैं अपने बाक़ी बचे इस कार्यकाल तक अपने वेतन का 50 फ़ीसदी कोरोना उन्मूलन कोष में देने की सहर्ष घोषणा करता हूँ।”

उन्होंने कहा कि “कोरोना महामारी के संकट में सर्वप्रथम अपना एक माह का वेतन और विधायक निधि का 50 लाख देने ही पहल एवं कोरोना पीड़ितों के आइसोलेशन वार्ड के लिए सरकारी आवास देने का प्रस्ताव पहले ही कर चुके है।”

नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा “साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करता हूँ कि सरकार ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधायक निधि का 50 लाख रुपए कोरोना उन्मूलन कोष में लेने का जो निर्णय किया है। कृपया उसे एक करोड़ कर लिया जाए लेकिन उसमें यह सुनिश्चित किया जाए कि विधायक निधि का वह 1 करोड़ रुपए संबंधित विधायक के क्षेत्र/अनुमंडल में ही जाँच-उपचार संबंधित स्वास्थ्य उपकरणों एवं हेल्थ इंफ़्रास्ट्रक्चर पर खर्च हो।”

तेजस्वी यादव ने कहा “क्षेत्र की समस्याओं, समाधानों और माँगों की अधिकारियों से ज़्यादा सटीक और वास्तविक जानकारी संबंधित जनप्रतिनिधियों को अधिक होती है। अतः आपसे आग्रहपूर्ण निवेदन है कि कोरोना से हर स्तर पर लड़ने में जनप्रतिनिधियों के संवैधानिक अधिकारों और सार्वजनिक अनुभव को प्राथमिकता दी जाए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *