तेजस्वी यादव ने की कार्यकर्ताओं से अपील, CORONA के प्रति लोगों को करें जागरूक
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना को महामारी घोषित किए जाने के बाद विभिन्न राजनीतिक दल भी लोगों के बीच जाकर जागरूकता फैलाने में जुट गए हैं। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राष्ट्रीय जनता दल के समर्थकों और कार्यकर्ताओं से कोरोना को लेकर स्वास्थ विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लोगों को जागरूक करने की अपील की है।
तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर पर लिखा है, सभी राजद समर्थकों, कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण से सावधानी, संयम व स्वच्छता के प्रति सचेत रहकर स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लोगों को जागरूक करें।’
बता दें कि कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को देशभर में जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। गुरुवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आज प्रत्येक देशवासी से एक और समर्थन मांग रहा हूं। ये है ‘जनता कर्फ्यू।’ जनता कर्फ्यू यानि जनता के लिए, जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू।
पीएम मोदी ने कहा कि इस रविवार, यानि 22 मार्च को, सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक, सभी देशवासियों को, जनता-कर्फ्यू का पालन करना है। साथियों, 22 मार्च को हमारा ये प्रयास, हमारे आत्म-संयम, देशहित में कर्तव्य पालन के संकल्प का एक प्रतीक होगा। 22 मार्च को जनता-कर्फ्यू की सफलता, इसके अनुभव, हमें आने वाली चुनौतियों के लिए भी तैयार करेंगे।