Politics

तेजस्वी यादव ने ‘Corona Virus’ से की नीतीश शासन की तुलना, कहा- दोनों ही अदृश्य और खतरनाक

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोनावायरस को लेकर जारी लॉक डाउन के दौरान सरकारी व्यवस्थाओं को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला किया है।

इस बार तेजस्वी यादव ने नीतीश शासन की तुलना कोरोना वायरस से कर डाली है। तेजस्वी यादव ने सीधे तौर पर कहा है कि इस मानवीय संकट के समय में बिहार में शासन और कोरोना वायरस में एक अजीब समानता है। वे दोनों ही अदृश्य और खतरनाक हैं और लोगों के जीवन के साथ खेल रहे हैं।

बता दें कि लॉकडाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी और क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थिति को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

इन मामलों को लेकर विपक्ष सीधे तौर पर बिहार सरकार को लापरवाह करार देते हुए नाकाम बता रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *