राजनीति छोड़ भाजपा के खिलाफ प्रोपोगंडा करने में लगे हैं तेजस्वी यादव- निखिल आनंद
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा है कि, “राजद- काग्रेस के लोग भाजपा पदाधिकारियों के बीच कोरोना संक्रमण संबंधित बयानबाजी कर अफवाह फैला घटिया राजनीति करने में लगे हैं। हकीकत यह है कि 110 लोगों की जाँच में पार्टी पदाधिकारी के साथ कुछ स्टाफ, सुरक्षाकर्मी, आसपास के सफाईकर्मी और अन्य जनसामान्य भी शामिल थे। कुल 24 लोगों में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण पाए गए जिसमें सिर्फ 5 लोग भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी हैं। ये सभी लोग आईसोलेशन में होम कोरेंटाईन होकर सुरक्षित है।“
निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी राजनीति छोड़कर भाजपा के खिलाफ प्रोपोगंडा करने में लगे हैं। बिहार भाजपा के नेता जनहित में खुद ही जाकर कोरोना टेस्ट करा रहे है लेकिन दुर्भाग्य है कि राजद और कांग्रेस के नेता बिना जाँच करायें बिहार भर में घुम- घुमकर कोरोना फैला रहे हैं। दुखद तो यह है कि राजद और कांग्रेस नेता वर्चुअल विरोध कर रहे हैं और भीड़ जुटाकर कोरोना फैला रहे हैं। चुनाव के लिए भाजपा नहीं कांग्रेस और राजद बेचैन है। चुनाव आयोग के मामले में राजद और कांग्रेस के नेता अन्यथा बयानबाजी कर हस्तक्षेप न करे।