तेजस्वी यादव को विशेष गाड़ी भेजकर पटना बुलवाया जाए, उन्हें भी तो बिहार में सेवा करनी चाहिए- निखिल मंडल
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच राजस्थान के कोटा में फंसे बिहारी छात्रों के मामले पर बिहार की राजनीति में गर्माहट बढ़ने लगी है। इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। वहीं, तेजस्वी यादव के हमले पर जदयू ने भी पलटवार किया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा तंज कसा है।
निखिल मंडल है ट्वीट कर कहा है कि, “कोटा को लेकर राजनीत तेज है पर फिर भी अगर छात्रों को बिहार लाने की संभावनाएं बनती है तो हम चाहते हैं कि छात्रों के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जो लॉकडाउन के कारण बिहार से बाहर हैं, को भी विशेष गाड़ी भेज कर पटना बुलवाया जाये। आखिर इस विषम घड़ी में उन्हें भी तो बिहार में सेवा करना चाहिए।
दरअसल कोटा में फंसे उत्तर प्रदेश के छात्रों को यूपी सरकार द्वारा विशेष प्रबंध कर राज्य में वापस बुलाए जाने के मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, “उप्र के मुख्यमंत्री का यह कदम सराहनीय है लेकिन बिहार का क्या करे जहाँ हज़ारों छात्र कोटा के ज़िलाधिकारी से विशेष अनुमति लेकर आएँ लेकिन बिहार सरकार ने उन्हें बिहार सीमा पर रोक प्रदेश में नहीं घुसने दिया? विद्यार्थी हो या अप्रवासी मज़दूर बिहार सरकार ने संकट में सभी को त्याग दिया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार लॉकडाउन के मानकों का पालन करने की अपील कर रहे हैं। इसके तहत राज्य सरकार लगातार बिहार के बाहर आते लोगों से अपील कर रही है कि जहां है वहीं रुकें। सरकार राज्य के बाहर फंसे बिहार के लोगों की लगातार मदद करने में जुटी है। संबंधित राज्यों में जहां बिहार के लोगों के खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है वहीं ऐसे लोगों के बैंक खातों में सहयोग राशि भी भेजी जा रही है