लालू यादव को ठिकाने लगाने वाली कांग्रेस से तेजस्वी की गलबहियां शर्मनाक- निखिल आनंद
लालू यादव को ठिकाने लगाने वाली कांग्रेस से तेजस्वी की गलबहियां शर्मनाक- निखिल आनंद
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा है कि, “भाजपा ने नैतिक- वैचारिक तौर पर लालू जी के भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क से लेकर सदन और न्यायालय तक राजनीतिक संघर्ष किया है। वहीं सच यही है कि चारा घोटाले में पहली बार एफआईआर दर्ज करने, चार्जशीट दायर करने और जेल भेजने से लेकर आजतक कांग्रेस लालू यादव नीजी हिसाब- किताब चुकता करती रही है। फिर भी राजद के लोग लालू जी की दुर्गति के लिए भाजपा को दोष देते हैं।
उन्होंने कहा कि यह कितना शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि लालू यादव के खिलाफ हर तरह की नीजी कुंठाजनित साजिश रचकर ठिकाने लगाने वाली कांग्रेस के साथ तेजस्वी यादव गलबहियाँ करके अपनी राजनीति खड़ी करना चाह रहे हैं।
निखिल आनंद ने कहा कि, “दिलचस्प है कि कांग्रेसी मानते हैं कि राजद को पूरी तरह खत्म किए बिना बिहार में अपने बूते खड़े नहीं हो सकते। अब जैसे ही राजद के लोगों ने स्वयंभू जज की तरह लालूजी के संभावित बेल का प्रचार करना शुरू किया तो कांग्रेस हड़क गई है। इसीलिए लालूजी से कांग्रेस के लोग मिलने गए तो लगे हाथ फोटो खींचवाकर वायरल भी करवा दिया। मतलब कांग्रेस नहीं चाहती है कि लालूजी को बेल मिले।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राजनीति और युद्ध में सीधा वार करने वाले दुश्मन से काईयाँ किस्म का चोर मानसिकता वाला दोस्त ज्यादा खतरनाक होता है। जाहिर है कि राजद को नेस्तनाबूद करके ही कांग्रेस दम लेगी जिसका थोड़ा भी ऐहसास तेजस्वी यादव को नहीं होगा।