डॉक्टरों, पुलिस और कोरोना योद्धाओं के खिलाफ हिंसा पर बोले तेजस्वी- मानवता को शर्मसार करते हैं ऐसे कृत्य
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोनावायरस महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस कर्मियों और कोरोना योद्धाओं के खिलाफ लगातार आ रही हिंसा की खबरों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नाराजगी जताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।
तेजस्वी यादव ने कहा है कि डॉक्टर, पुलिस और कोरोना योद्धाओं के प्रति हिंसा के समाचार मन को व्यथित करने वाले है। ऐसे सभी कृत्य मानवता को, संवेदनाओं को और कोरोना से लड़ाई के प्रति हमारे समर्पण को शर्मसार करते है। इस कठिन समय में हमें एक दूसरे के प्रेम, भरोसे और सहयोग के साथ प्रत्येक देशवासी का जीवन बचाना है।
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि डॉक्टर-स्वास्थ्यकर्मी ईश्वर का रूप हैं, उन्हें पत्थर मारना, भगवान को पत्थर मारने बराबर है। पुलिसकर्मी भाई खुद को खतरे में डाल हमारी सुरक्षा का जिम्मा अपने कंधो पर लिए हुए है। हम अपने घरों में सपरिवार सुरक्षित है लेकिन सभी कोरोना योद्धा कर्मठता व समर्पण के साथ हमारे लिए ड्यूटी पर है।
बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने भी ऐसे मामलों की कड़ी निंदा की है।