फिर से क्रिकेट के मैदान में उतरे तेजस्वी यादव, जमकर लगाए चौके-छक्के
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार की राजनीति में विरोधियों के खिलाफ राजनीतिक बाउंसर लगाते लगाते अचानक एक बार फिर तेजस्वी यादव क्रिकेट के मैदान में उतर गए। यहां नेता प्रतिपक्ष का क्रिकेट का पुराना हुनर साफ नजर आया। उन्होंने खेल के दौरान जमकर चौके छक्के लगाए।
दरअसल रविवार 23 फरवरी यानि कल से शुरू होने वाली ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की तैयारियों का जायजा लेने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पहुंचे थे। यहां युवाओं को क्रिकेट खेलता देख नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से रहा नहीं गया और उन्होंने बल्ला थाम लिया। क्रिकेट को लेकर तेजस्वी यादव ने अपने पुराने प्रेम का ट्विटर पर भी इजहार किया है। तेजस्वी ने लिखा है, ‘पटना के वेटनरी ग्राउंड में रविवार, 23 फरवरी को होने वाली बेरोजगारी हटाओ यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने मैदान में पहुँचा तो देखा कि वहाँ वेटनरी कॉलेज के कुछ युवा साथी क्रिकेट खेल रहे थे। अपना पुराना प्रेम ‘बॉल और बल्ला’ देखकर रहा नहीं गया और थाम लिया बल्ला।’
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 23 फरवरी से पूरे बिहार में नीतीश सरकार के खिलाफ ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ पर निकलने वाले हैं।