Politics

CORONA : तेजस्वी ने किया अनुरोध, डॉक्टरों को अविलम्ब PPE उपलब्ध कराए सरकार

पटना (जागता हिन्दुस्तान) नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि खबरें आ रही है कि मुंगेर, DMCH दरभंगा, पटना IGIMS और दूसरी अनेकों जगह डॉक्टरों में पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विप्मेंट, मास्क, सेनेटाइजर, दूसरे ज़रूरी उपकरणों की उपलब्धता नहीं होने के कारण आक्रोश है। इनके बिना वो इलाज करने में असमर्थ है।

उन्होंने कहा कि बिहार में पहले से ही डॉक्टरो, अस्पतालों में वेंटीलेटर और बेडों की कमी है। सभी डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ के लिए मास्क, सेनेटाइजर, PPE (Personal protection equipment) अत्यावश्यक है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार से पुन: अनुरोध है कि केंद्र सरकार से संवाद स्थापित कर बिहार के मेडिकल स्टाफ़ व डॉक्टरों को अविलंब पर्याप्त संख्या में PPE व अन्य ज़रूरी उपकरण उपलब्ध कराया जाए।

बता दें कि इस मामले को लेकर पीएमसीएच के डॉक्टरों ने भी अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सीधे तौर पर कहा है कि डॉक्टरों को यहां पीपीई की जगह एचआईवी किट दी जा रही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जिस तरह से वह मरीजों का इलाज करने जा रहे हैं, वह आत्महत्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *