Politics

तेजस्वी यादव बताएं, लालू प्रसाद और शहाबुद्दीन ने कहां बजाई थाली- नीरज कुमार

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के राजकुमार तेजस्वी यादव ने थाली बजाई तो उनको यह भी बताना चाहिए कि उनके पिता कैदी नंबर 3351 लालू यादव और तिहाड़ जेल के सेल नंबर 2 में बंद शहाबुद्दीन, जो कि ज्यूडिशियल माइग्रेंट हैं, ने कहाँ थाली बजाई या ये लोग जेल में छाती पीट रहे थे?

चूँकि लालू यादव और शहाबुद्दीन तो न्यायिक प्रवासी हैं, इसलिए यह बताने का दायित्व तो तेजस्वी यादव का बनता है कि इनलोगों ने थाली बजाया या छाती पीटा साथ ही साथ लालू जी तो राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं तो उन्होंने थाली बजाकर तेजस्वी यादव को समर्थन दिया या नहीं इसका वीडियो फुटेज भी जारी करना चाहिए इन्हें।

उन्होंने कहा कि नकलची तेजस्वी यादव ने आज जो राजनीतिक नौटंकी किया, उसमें चूना से घेराबंदी क्यों किया। इनके माता पिता के शासन काल में तो ये लोग बिहार की जनता को खूब चूना लगाए फिर से चूना लगाने का मंसूबा पाले हैं क्या, पर इनको पता नहीं जनता इनको धूलधूसरित करने को प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि ये लोग थाली बजाते हैं और जनता इन पर जोर से ताली बजाती है और इनके हालत पर ठहाका लगाती है …….. हा हा हा हा…….कि जैसा आपने किया उसका फल आपको मिल रहा है। जनता के साथ ये कैसा मजाक है कि गरीब अपने जीवन की चुनौतियों से जूझ रहा है और इनका बेली रोड पर शानदार मॉल है, पर इनका यह गोरखधंधा हमलोगों ने पकड़ लिया। जिसका परिणाम यह है कि पटियाला कोर्ट में ये दंडवत होते हैं। गरीब यहाँ दो जून की रोटी के लिए जूझता है और इनकी अलग नौटंकी चल रही है। राजद का यह पूरा कवायद अपने महापाप को ढ़कने का प्रयास भर है जो इनके दौर में अपराध और नरसंहार का दुष्चक्र चलाकर कर गरीब-गुरबों की थाली से रोटी छीनने का कुत्सित प्रयास किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *