राहुल गांधी की नकल में अनाप-शनाप बोल रहे हैं तेजस्वी- राजीव रंजन
पटना (जागता हिंदुस्तान) राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा सीएए को काला कानून बताने पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता व पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा “ राहुल गाँधी की तर्ज पर राजनीति करने के कारण तेजस्वी जी पिछले लोस चुनाव में भले ही राजद की लुटिया डुबो चुके हों, लेकिन उसके बावजूद राहुल जी का भूत उनके सर से उतरने का नाम नही ले रहा है. यही कारण है कि वह आज तक राहुल के नकल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज तक अनाप-शनाप बोल रहे हैं. धरातल से कटे होने के कारण तेजस्वी जी को यह पता तक नहीं चल पा रहा है कि उनके तमाम झूठ और दुष्प्रचार के बावजूद बिहार की जनता सीएए को अच्छे से समझ चुकी है और हर तरह से इस कानून के पक्ष में खड़ी है. उन्हें यह पता होना चाहिए कि जब गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बार-बार चुनौती देने के बाद भी जब उनके हीरो राहुल गाँधी, सीएए के खिलाफ आज तक कोई सबूत देना तो दूर, शाह को जवाब देने की हिम्मत तक नहीं जुटा पायें तो, वह खुद कहाँ से दे सकते हैं? तेजस्वी जी को बिहार की जनता को यह बताना चाहिए कि पाकिस्तान में बसे दलितों, पिछड़ों को एक नई जिंदगी देने वाला यह कानून ‘काला’ कैसे हो सकता है? तेजस्वी यह बताएं कि दलितों-पिछड़ों को अधिकार देने से देश को क्या हानि हो सकती है? वास्तव में तेजस्वी जी का बयान यह साफ़ कर देता है कि उन्होंने राहुल जी की तरह इस कानून का एक शब्द तक नहीं पढ़ा है. बहरहाल उन्हें यह पता होना चाहिए कि यह लालटेन युग वाला बिहार नहीं बल्कि डिजिटल इंडिया वाला बिहार है. राहुल जी की तर्ज पर राजनीति चमकाने की उनकी कोई भी कोशिश इस नये बिहार में कामयाब होने वाली नहीं है. वह कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन बिहार की जनता को बेवकूफ नहीं बना सकते.”