Politics

तब्लीगी जमात से भाजपा की तुलना तेजस्वी यादव का मानसिक दिवालियापन- निखिल आनंद

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा है कि, “तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में अति आलोचनात्मकता, नकारात्मकता, झूठ- छल- प्रपंच और प्रोपोगंडा के मास्टर हो गए हैं। भाजपा के लोगों की तब्लीगी जमात से तुलना करना मानसिक दिवालियापन के कारण उत्पन्न तेजस्वी की दृष्टिदोष है। भाजपा राष्ट्रवादी जमात के लोगों को नेतृत्व करती है। राजद को तब्लीगी जमात से सहानुभूति हो सकती है लेकिन दुखद है कि तेजस्वी को राष्ट्र की नीति और राजनीति समझ में नहीं आती है।

निखिल आनंद ने कहा कि भाजपा के नेतागण अपनी नागरिक जिम्मेदारियों के तहत वॉलेन्टियर करके खुद कोरोना जाँच करवा रहे हैं ताकि अनजाने में भी वाहक न बने। साथ ही भाजपा की सारी गतिविधियाँ ऑनलाईन या वर्चुअल मोड में चल रही है। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस- राजद जैसी पार्टी कोरोना की प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष वाहक बन गई है।

निखिल ने पूछा कि तेजस्वी यादव ट्वीट करके क्या कहना चाहते हैं कि कोरोना योद्धा- सेनानी मसलन पुलिसकर्मी, डॉक्टर, नर्स, सैनिक, कर्मचारीगण आदि जो अपनी जान नहीं बचा पाये और संक्रमित होकर शहीद हो गए हैं वो सारे नाकारे थे! राजनीति में इतना गिरने का जज़्बा कहाँ से लाते हो भाई, बेहतर हो कि अपना नाम “#संवेदनहीन_तेजस्वी” रख लें।

बिहार भाजपा प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव द्वारा कोरोना संक्रमित लोगों के प्रति उपहास और ईर्ष्या प्रकट करने के लिए आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कोरोना किसी को भी हो सकता है। कोरोना पीड़ितों के प्रति हमारा सम्मान और पूरी सहानूभूति है चाहे वो किसी भी समाज, पार्टी के हों। सभी कोरोना सेनानियों और संक्रमितों के सुरक्षित, स्वस्थ और सक्रीय बने रहने की प्रार्थना है। राजद- कांग्रेस कोरोना काल में सतही राजनीति छोड़ प्रतिद्वंदी दलों के खिलाफ अफवाह न फैलायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *