Politics

14 वें आर्थिक सर्वेक्षण में पहली बार ई-गवर्नेंस और पर्यावरण पर होंगी रिपोर्ट- सुशील मोदी

पटना (जागता हिंदुस्तान) उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि बिहार विधानमंडल सत्र के पहले दिन संयुक्त अधिवेशन में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद दोनों सदनों में 14 वां आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया जायेगा। 14 चैप्टर वाले आर्थिक सर्वेक्षण में पहली बार ई-गवर्नेंस व पर्यावरण पर दो नई रिपोर्ट होगी। 2005-06 में एनडीए की सरकार गठित होने के बाद बजट से एक दिन पूर्व राज्य की आर्थिक गतिविधियों पर आधारित आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने की परिपाटी शुरू की गई, जो निर्बाध जारी है।

मोदी ने बताया कि सर्वेक्षण रिपोर्ट में वित्त, कृषि व आनुषांगिक क्षेत्र, श्रम, रोजगार व माइग्रेशन, आधारभूत संरचना, ऊर्जा, ग्रामीण व शहरी विकास, बैंकिंग व उसके आनुषांगिक क्षेत्र, मानव विकास तथा बाल विकास पर विशेष अध्ययन प्रस्तुत किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से आर्थिक सर्वेक्षण के माध्यम से बिहार की आर्थिक स्थिति व विभिन्न क्षेत्रों में विकास की दिशाएं, संभावनाएं व सीमाओं का आकलन किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *