Politics

Lockdown : आम जनता को फुटबॉल की तरह खेल रही है केंद्र व राज्य सरकार- ललित सिंह

पटना (जागता हिंदुस्तान) लॉक डाउन के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों समेत गरीबों तथा रोज कमाने खाने वालों को हो रही समस्या को लेकर वंचित समाज पार्टी ने केंद्र व राज्य सरकार पर बड़ा हमला किया है। पार्टी के चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन ललित सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने किसानों, मजदूरों आदि के लिए बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा कर सरहानीय कार्य किया है, लेकिन यह पैकेज किसानो को कैसे मिलेगा, इसपर केंद्र सरकार को स्पष्ट करना चाहिए।

उन्होंने ने कहा कि किसानों के फसलों पर दाम, महिलाओ के समूहजो पापड़ बनाने मे लगी हुई है, उनको कैसे उपलब्ध कराई जाएगी, क्योंकि किसानों तक पैसा पहुंचने मे महीनो लग जायेगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार के लाखो प्रवासी मजदूर विभिन्न राज्यों से वापस अपने घर पैदल आ रहे हैं, भूखे मर रहे हैं और उनको खाना खिलाने मे सरकार आनाकानी कर रही है। ललित सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिल कर आम जनता को फुटबॉल की तरह खेल रहे है। इसमें केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान एवं बिहार के खाद्य एंव उपभोक्ता मंत्री मदन सहनी के बीच वाक्य युद्ध जारी है।

उन्होंने कहा कि यह केवल जनता को भटकाया जा रहा है लेकिन जनता केंद्र व राज्य सरकार की मंशा को खूब समझ रही है।

ललित सिंह ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जब राज्य मे 90 हजार लीटर शराब चूहा पी जाता है तो गरीबो के अनाज को कैसे छोड़ेगा। पैदल चल कर लाखो प्रवासी मजदूर आ रहे है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठ कर भाषण दे रहे है कि आप लोग पैदल न चले।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग को ऐसे लोगों के हाथों में सौंप दिया है कि उसे आमजन से क्या मतलब।

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि माइक्रॉलेबल पर अनाज एवं पैसे का वितरण पारदर्शिता के साथ करें। किसानो के फसल 48-72 घंटे के भीतर खरीद कर उचित मूल्य उपलब्ध कराएं तभी समस्या का समाधान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *