CITY

अत्याधुनिक कैमरों से होगी शहर की निगरानी, पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड और L&T के बीच करार

पटना (जागता हिंदुस्तान) पटना नगर निगम एवं निकटवर्ती क्षेत्रों की निगरानी, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के उद्येश्य से पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 15 महीनों के भीतर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर परियोजना पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सोमवार को नगर आयुक्त सह पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हिमांशु शर्मा एवं परियोजना हेतु चयनित एजेंसी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच एकरारनामा किया गया।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से शहर की निगरानी

परियोजना के अंतर्गत शहर की निगरानी एवं सुरक्षा के लिए 2750 स्थानों पर अत्याधुनिक तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित किए जाएंगे। इन कैमरों से प्राप्त फीड को वीडियो एनालिटिक्स के माध्यम से डी-कोड किया जाएगा। साथ ही ये कैमरे हाव-भाव के आधार पर भी वयक्ति विशेष की पहचान करने में दक्ष हैं, जिससे गुमशुदा लोगों एवं वॉन्टेड अपराधियों की पहचान आसान होगी। परियोजना के अंतर्गत पटना शहर के सभी थानों, रेलवे स्टेशनों को जोड़ा जाएगा। भविष्य में आवश्यकतानुसार कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

इमरजेंसी के हालात में आम नागरिक सीधे प्रशासन को देंगे संदेश

ICCC परियोजना के अंतर्गत 50 स्थानों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। आपदा, क्राइम, एक्सिडेंट समेत किसी भी इमरजेंसी हालात में आम नागरिक कॉल बॉक्स के माध्यम से सीधे प्रशासन को सूचित कर सकते हैं। साथ ही पब्लिक एड्रेस बॉक्स के माध्यम से वक्त-वक्त पर प्रशासन द्वारा आम नागरिकों के लिए संदेश प्रसारित किए जाएंगे।

वाहन ओवरस्पीड होते ही कटेगा ई-चालान

परियोजना के घटक इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत नंबर प्लेट पहचान, लाल बत्ती उल्लंघन, स्पीड लिमिट उल्लंघन, बिना हेलमेट सवारी, ट्रिपल सवारी समेत यातायात व्यवस्था की डिजिटल मॉनिटरिंग होगी एवं त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

ऑपिटकल फाइबर नेटवर्क होगा तैयार

सीसीटीवी कैमरों, ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के यंत्रों, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, इमरजेंसी कॉल बॉक्स आदि को निर्बाध आपूर्ति के लिए शहर में करीब 220 किलोमीटर तक ऑप्टिकल फाइबर केवल नेटवर्क का रिंग तैयार किया जाएगा जो संचार के विभिन्न माध्यमों के लिए बैकबोन का कार्य करेगा।

गांधी मैदान में डाटा सेंटर

परियोजना के अंतर्गत गांधी मैदान अवस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में नवनिर्मित भवन को डाटा सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस डाटा सेंटर के माध्यम से पूरे शहर की सघन निगरानी एवं व्यवस्था की जाएगी।

सोमवार को एकरारनामे के दौरान पटना स्मार्ट सिटी लिमिट के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद शमशाद, मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार साहू, मुख्य वित्त प्रबंधक परविंद सिंह, मैनेजर आईटी राजीव कुमार एवं एलएंडटी के वरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *