स्पष्टीकरण : अररिया के विवादित DAO का नहीं हुआ है प्रमोशन, कृषि विभाग ने बताई वजह
पटना (जागता हिंदुस्तान) लॉक डाउन के दौरान वाहन का पास मांगने के कारण अररिया में जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा होमगार्ड के एक कर्मी को उठक बैठक कराने के मामले को लेकर बिहार में राजनीति चरम पर है। इसी बीच विवादित कृषि पदाधिकारी का अररिया से पटना में पदस्थापन होने के मामले को लेकर विरोधी दल लगातार सरकार पर हमलावर हैं।
वहीं इस मामले को लेकर मचे राजनीतिक घमासान पर बिहार सरकार ने सफाई पेश की है। कृषि विभाग ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि अररिया के बाहर डिप्टी डायरेक्टर के तौर पर पदस्थापित जिला कृषि पदाधिकारी का कृषि विभाग के मुख्यालय मुख्यालय में प्रशिक्षण चल रहा है।
विभाग ने सीधे तौर पर जिला कृषि पदाधिकारी का वर्तमान में डिप्टी डायरेक्टर के तौर पर पदोन्नति के मामले का खंडन करते हुए कहा कि वह पहले से ही डिप्टी डायरेक्टर के स्केल में हैं। अररिया विवाद को लेकर कृषि विभाग ने कहा है कि जिला कृषि पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चल रही है और उनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज हो चुकी है।
बता दें कि लॉक डाउन के दौरान आवागमन को लेकर की जा रही जांच के तहत होमगार्ड के एक जवान ने अररिया में जिला कृषि पदाधिकारी के वाहन का भी पास मांग लिया था। इस मामले से नाराज जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने होमगार्ड के जवान को अपने सामने कान पकड़वाकर उठक-बैठक करवाई। उठक-बैठक का वीडियो वायरल होने के बाद विरोधी दल लगातार राज्य सरकार पर हमलावर हैं।