HEALTH

दरभंगा : पारस अस्पताल में सेनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था, अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ किये जा रहे सभी ऑपरेशन

दरभंगा (जागता हिंदुस्तान) कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल, दरभंगा में डाक्टरों द्वारा ओपीडी परामर्ष के साथ-साथ सभी तरह के आॅपरेशन भी किये जा रहे हैं। हृदय रोग, न्यूरो संबंधी बीमारी तथा हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों का आॅपरेशन यहां लगातार किया जा रहा है।

पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल प्रबंधन का मानना है कि हमारे यहां अनुभवी व विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम तथा यहां उपलब्ध अत्याधुनिक सुविधाओं के बीच सुरक्षित आपरेशन किये जाते हैं। यहां सारे मरीजों का आॅपरेशन यह सोच कर तय किया जाता है कि मरीज को पहले से कोरोना हो सकता है ताकि आॅपरेशन से पहले उनकी सुरक्षा पूरी तरह से सुनिश्चित की जा सके। इसके लिए सरकार द्वारा तय किये गये मापदंड के अनुसार ही जांच करने होंगे। यदि किसी बीमारी का इलाज सिर्फ आॅपरेशन है तो उसमें यह देखा जाता है कि आॅपरेशन अभी तुरंत करना जरूरी है या कुछ दिनों तक इसे टाला जा सकता है। एक निश्चित अवधि के बाद इसे टाला भी नहीं जा सकता है। ऐसे में आॅपरेशन कराना अनिवार्य हो जाता है। हम बीमारी की गंभीरता तथा कोरोना वायरस की संक्रमणता को ध्यान में रखकर ही सुरक्षित आॅपरेशन करते हैं। बहुत सारे ऐसे मरीज भी आ रहे हैं जिनका आॅपरेशन तत्काल या कुछ समय बाद कराना आवश्यक हो जाता है।

हाॅस्पिटल के यूनिट हेड डाॅ. सुशील कुमार ने कहा कि हमनें अपने हेल्थ केयर वर्करों तथा मरीजों को संक्रमण से बचाने के लिए सेनिटाइजेशन की मुकम्मल व्यवस्था कर रखी है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाता है। हाॅस्पिटल पहुंचने वाले हर व्यक्ति को मुख्य गेट पर ही सेनिटाइजेशन की व्यवस्था है। कुर्सियों की कतार में एक स्थान खाली रखने के बाद बैठने की व्यवस्था है। रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक में पूरे हाॅस्पिटल परिसर को सेनिटाइज किया जाता है। सीढ़ियां, लिफ्ट, कुर्सी, टेबल आदि को भी संक्रमणयुक्त किया जाता है। उन्होंने कहा कि हमने पूरे लाॅकडाउन में कभी भी अपनी ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं बंद नहीं की, साथ ही आपरेशन भी किये जाते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *