शोक : दर्शकों के दिलो-दिमाग पर हमेशा छाई रहेगी वाजिद खान के संगीत की अमिट छाप- नीरज कुमार
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कोरोना संक्रमण से संगीतकार वाजिद खान के असमायिक निधन पर शोकसंवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि नियति के काल ने एक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व से असमय हम सबको मरहूम कर दिया।
उन्होंने कहा कि लिटिल चैम्प सारे गामा पा से अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले वाजिद खान के संगीत ने बॉलीवुड को अपना अतुलनीय योगदान दिया है, 43 वर्ष की अल्पायु में इनके निधन से हिंदी फिल्मों के क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है।
नीरज कुमार ने कहा कि ये तो अनंत सफर पर प्रस्थान कर गए पर इनके संगीत की अमिट छाप की यादें दर्शकों के दिलोदिमाग पर दशकों छाई रहेंगी। ईश्वर से हमारी करबद्ध प्रार्थना है कि इस पुण्यात्मा को असीम शांति प्रदान कर इनके परिवार को इस कष्टप्रद समय में दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
बता दें कि बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। वही एक हफ्ते पहले जांच में वह कोरोना संक्रमित भी पाए गए थे।