शब-ए-बारात के मौके पर मांगी गई दुआएं खुदा के बारगाह में कबूल होती हैं- तेजस्वी यादव
पटना (जागता हिंदुस्तान) पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री एंव विधायक तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने शब-ए-बारात के अवसर पर खुदा के हुज़ूर में दुआएं की और तमाम आलम ए इंसानियत के फलाह-ओ-बहबूद और तरक्की के लिये दुआएं की।
खुदा से दुआएं करते हुए उनकी ख़ुशनूदी मांगी और कहा कि हज़ार रातों के मुकाबले शब ए बारात की रात अफ़ज़ल है। इस रात मांगी गई दुआएं खुदा ज़रूर कबूल करते हैं।
उन्होंने इस अवसर पर खुदा से आलम ए इंसानियत को नफरत, ज़ुल्म, अत्याचार,अहंकार से बचाने और दुनियाँ मे अमन, शांति को कायम रखते हुए प्रेम, सदभाव, मेल जोल, भाईचारे के रिश्तों को मजबूत करने की दुआ की।
शब ए बारात की रात मुस्लिम भाई-बहन पूरी रात जग कर खुदा के हुज़ूर मे गिड़गिड़ा कर दुआए करते हैं और देश दुनियाँ मे अमन,शांतिऔर सदभाव के लिये प्राथना के साथ अपने पर्वजों की आत्मा के चिर शांति (मग़फ़ेरत)के लिये दुआ करते है। खुदा से दुआ है खुदा आपकी इबादतों को कबूल करे और तमाम लोगों को बे शुमार खुशियां से नवाजे।