Uncategorized

सबल पंचायत सक्रिय बूथ कार्यक्रम से पार्टी बूथ स्तर तक और ज्यादा सशक्त हुई- रंजीत झा

पटना (जागता हिंदुस्तान) बूथ अध्यक्ष और सचिव ही पार्टी की रीढ हैं और सबल पंचायत बूथ अभियान कार्यक्रम से पार्टी बूथ स्तर तक और ज्यादा मजबूत हुई है। ये बात युवा जद यू के राष्ट्रीय सचिव सह राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार झा ने कही। यह कार्यक्रम 22 जून से 30 जून तक पूरे प्रदेश के सभी पंचायतों में निर्धारित था और 30 जून को इसी के तहत झंझारपुर नगर पंचायत के बूथ अध्यक्ष/सचिव की बैठक आयोजित थी।

बैठक को संबोधित करते हुए रंजीत कुमार झा ने कहा कि पिछले वर्ष नवंबर से हम लोगों ने बूथ स्तर तक पार्टी के ढाँचे को मजबूत करना शुरु किया और आज उसी का परिणाम है कि हमारी पार्टी हर बूथ पर सशक्त और मजबूत हो गयी है । इस बैठक के माध्यम से हम लोगों को सभी बूथ अध्यक्षों एवं सचिवों का सत्यापन भी करना है और प्रत्येक बूथ पर 11 सदस्यीय कमिटी बनानी है जिसमें महिलाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है ।

उन्होंने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क का तरीका भी बदल जायेगा जिसमें सोशल मीडिया की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है इसलिए हम सभी साथियों को सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहना है और अपने नेता नीतीश कुमार द्वारा किये गये कार्यों एवं विकासात्मक सोच को व्यक्तिगत माध्यम से एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुँचाना है।

बैठक को संबोधित करते हुए अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र नारायण भंडारी ने कहा कि इस कार्यक्रम से पार्टी को सक्रिय कार्यकर्ताओं तथा प्रशिक्षित अध्यक्ष/सचिव की बदौलत आने वाले चुनाव में अधिक लाभ होगा। बैठक को संबोधित करते हुए युवा जद यू के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय नारायण चौधरी ने कहा कि हम सभी लोगों की ये जवाबदेही है कि नीतीश कुमार द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर बूथ के अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचे।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि पिछले नौ दिनों से प्रखंड के सभी पंचायतों मे यह कार्यक्रम हमलोगों ने किया है और आज अंतिम दिन हमलोग नगर पंचायत में यह कार्यक्रम कर रहे हैं इसी के साथ इस प्रखंड के सभी पंचायतों में यह कार्यक्रम पूरा हो चुका है।

बैठक को पार्टी नेता दिलीप भंडारी, सईद अनवर, कुमार राजा ने भी संबोधित किया तथा बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष बैजू चौधरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *