Politics

धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का कोई मतलब ही नहीं- नीरज कुमार

पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार सरकार के पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री व जनता दल (यू) के प्रवक्‍ता सह एमएलसी नीरज कुमार ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की बात पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का कोई मतलब ही नहीं है ।  

लाउडस्पीकर से परेशानी है या दिमाग में कोई परेशानी है,  क्योंकि रमजान के समय में यह सवाल उठाया गया है । जिन्‍होंने यह सवाल उठाया है उनसे उम्मीद है कि वह अपना नजरिया साफ करें कि ब्रह्ममुहुर्त में मंदिर और मठ में जो देव पूजन और आरती होता है उसमें लाउडस्पीकर का प्रयोग होता है उस पर उनका क्या नजरिया है ।

विभिन्न कर्मकांड में और राजनीतिक दल के कार्यक्रम के प्रचार प्रसार सहित सार्वजनिक कार्यक्रम में ध्‍वनि नियंत्रण के लिए मानक का पालन किया गया है? ऐसे सवाल उठाने से पहले खुद अपने स्‍तर पर अवलोकन आवश्‍यक ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *