PoliticsTRENDING

आरोग्य सेतु ऐप : ये हिटलरशाही भी ताली-थाली व दीया-बत्ती के बराबर ही है- उपेंद्र कुशवाहा

पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोना संक्रमण के आकलन के लिए भारत सरकार द्वारा लांच किए गए आरोग्य सेतु ऐप को लेकर राजनीतिक संग्राम चरम पर हैं। सत्ता पक्ष जहां इस ऐप की तारीफ करने में जुटा है वहीं विरोधी इस पर सवाल उठा रहे हैं।

इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी आरोग्य सेतु ऐप पर सवाल उठाते हुए इसे हिटलरशाही करार दिया। कुशवाहा ने कहा है कि कोरोना संकट की स्थिति से निपटने में दुनिया के शायद ही किसी देश ने अपने सरकारी कर्मचारियों सहित देशवासियों पर निजी हाथों वाली तकनीक थोपी होगी। ये हिटलर शाही भी ताली-थाली व दीया-बत्ती के बराबर ही है। वहीं उन्होंने इससे संबंधित डाटा सुरक्षा के मामले को लेकर कहा कि विपक्षी नेताओं के विरुद्ध इसके तकनीकी दुरुपयोग की आशंका तो है ही।

वहीं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के पलटवार को लेकर भी उपेंद्र कुशवाहा आगे आए हैं। कुशवाहा ने रविशंकर प्रसाद को जवाब देते हुए लिखा है कि, “क्या 130 करोड़ देशवासियों के पास आरोग्य सेतु ऐप प्रयोग लायक फ़ोन है? उन्होंने आगे लिखा कि “सरकारी आकड़ो के मुताबिक करोड़ो रुपये के प्रचार के बावजूद अबतक महज 8 करोड़ लोगों ने ही इसे डाऊनलोड किया है।” कुशवाहा ने सवाल उठाते हुए कहा कि, “जिनके पास मोबाइल नहीं है या है भी तो डाउनलोड नहीं किया या आवश्यक जानकारी नहीं दी, तो इसका क्या उपयोग ?”

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोग्य सेतु एप के एक निजी ऑपरेटर द्वारा आउटसोर्स करने की बात कहते हुए इसके डाटा सुरक्षा और निजता के मामले को लेकर सवाल उठाया है। राहुल गांधी के इसी आरोप का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोग्य सेतु एप के निजी कंपनी द्वारा आउटसोर्स करने की बात का खंडन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *