इस बार भी हंगामेदार होगा बजट सत्र, भाकपा-माले ने कर ली है तैयारी
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार विधानसभा के बजट सत्र को लेकर गुरुवार को छज्जूबाग स्थित भाकपा-माले विधायक दल कार्यालय में माले विधायक दल की बैठक बुलाई गई।
बैठक के बाद माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि बजट सत्र के दूसरे दिन यानि 25 फरवरी को सीएए-एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ बिहार विधानसभा से प्रस्ताव पारित करने की मांग पर एक तरफ जहां विधानसभा के अंदर प्रदर्शन किया जाएगा, वहीं दूसरी ओर पटना की सड़कों पर उस दिन बिहार के विभिन्न इलाकों से हजारों-हजार की संख्या में मजदूर-किसान, दलित-गरीब व अकलियत समुदाय के लोग मार्च करेंगे और सरकार से इन काले प्रावधानों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करवाने की मांग करेंगे।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने एनपीआर लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जबकि हर कोई जानता है कि एनपीआर और कुछ नहीं बल्कि एनआरसी लागू करने की पहली सीढ़ी है। जिस प्रकार से केरल, मध्यप्रदेश, राजस्थान व अन्य कुछेक राज्यों ने अपने विधानसभाओं ने इन काले प्रावधानों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है, बिहार विधानसभा से भी यह प्रस्ताव पारित होना चाहिए। लेकिन नीतीश कुमार इस मसले पर भ्रम की स्थिति बनाए हुए हैं।
बैठक में इस महत्वपूर्ण सवाल के साथ-साथ जल-जीवन-हरियाली के नाम पर पूरे बिहार में लाखों दलित-गरीबों को उजाड़ने की नोटिस वापस लेने, हड़ताली शिक्षकों पर दमनात्मक कार्रवाई पर रोक लगाने, सुप्रीम कोर्ट की आड़ में प्रोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की साजिशों पर रोक लगाने आदि मांगे भी उठाई जाएंगी।
बैठक में विधायक दल के प्रभारी व माले के पोलित ब्यूरो सदस्य राजाराम सिंह, दरौली से माले विधायक सत्येदव राम, तरारी से विधायक सुदामा प्रसाद और विधायक दल के कार्यालय सचिव उमेश सिंह ने भाग लिया।