कांग्रेस से यह दिग्गज नेता जाएंगे बिहार विधान परिषद, सोनिया गांधी ने उम्मीदवारी पर लगाई मुहर
न्यूज़ डेस्क (जागता हिंदुस्तान) बिहार विधान परिषद की 9 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए बिहार कांग्रेस ने अपने हिस्से की एक सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक ने पत्र जारी कर तारीक अनवर को उम्मीदवार बनाए जाने की जानकारी दी है।
पत्र के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तारीक अनवर की उम्मीदवारी पर मुहर लगा दी है।
गौरतलब है कि राजद, जदयू और भाजपा ने अपने-अपने हिस्सों की सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। राजद के तीनों उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन भी कर दिया है। वहीं, जदयू के तीनों उम्मीदवार गुरुवार को नामांकन करेंगे। भाजपा ने बाजी अपने हिस्से के दोनों उम्मीदवार तय कर लिए हैं।
बता दें कि बिहार विधान सभा की 9 सीटों पर चुनाव के लिए गुरुवार 25 जून को नामांकन की आखिरी तारीख है। 26 जून को सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 29 जून तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख तय की गई है।