सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर बोले KRK, झूठे हैं बॉलीवुड के लोग
न्यूज़ डेस्क (जागता हिंदुस्तान) बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की डिप्रेशन के कारण आत्महत्या करने के मामले को लेकर फिल्म अभिनेता निर्माता और लेखक कमाल राशिद खान यानी केआरके ने एक बार फिर बॉलीवुड के दिखावे की दुनिया को उजागर करने का दावा किया है। सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या करने की बजाय बॉलीवुड से मदद मांगने की बात को लेकर कमाल राशिद खान काफी भड़क गए।
कमाल राशिद खान ने ट्वीट कर कहा है कि, “आज बॉलीवुड के कई लोग कह रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या करने के बजाय उनसे मदद मांग सकते थे। आप सब झूठे हैं। बॉलीवुड में कोई भी मदद नहीं करता है। यह एक ऐसी जगह है जहाँ हर किसी को अपनी समस्याओं से खुद ही लड़ना पड़ता है।”
बता दें कि फ़िल्म केदारनाथ फेम अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह पिछले काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रहे थे। हालांकि फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने आत्महत्या क्यों की है।