कल आएगा बिहार Matric का रिजल्ट, जानिए, क्या कह रहे हैं बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर
पटना (जागता हिंदुस्तान) लॉक डाउन के कारण उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में हुई दिक्कतों के बीच आखिरकार बिहार बोर्ड ने मंगलवार को वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 के परीक्षा फल की घोषणा करने की बात कही है।
इस संबंध में बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि कल दिनांक 26.05.2020 को दोपहर 12:30 बजे वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 के परीक्षाफल की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य आरके महाजन भी उपस्थित रहेंगे।
परीक्षाफल को समिति के वेबसाइट http://onlinebseb.in एवं
http://biharboardonline.com पर देखा जा सकता है।
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के आलोक में इस परीक्षाफल की घोषणा के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन नहीं किया जाएगा।