पटना से दिल्ली समेत 15 शहरों के लिए कल से चलेगी ट्रेन, आज शाम से शुरू होगी टिकट बुकिंग, जानिए विस्तार से…
पटना (जागता हिंदुस्तान) देशभर में कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच भारतीय रेल ने बड़ा और अहम फैसला लिया है। रेलवे ने 12 मई से दिल्ली से पटना समेत 15 शहरों के लिए रेल सेवा बहाल करने की घोषणा की है। खुद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस बात की जानकारी दी है। पीयूष गोयल के मुताबिक रेलवे ने 12 मई से ट्रेन परिचालन को प्रारंभिक तौर पर शुरू करने की प्लानिंग कर ली है। शुरुआत में नई दिल्ली से देश के बड़े शहरों के लिए 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों में यात्रा के लिए 11 मई को शाम चार बजे से टिकटों की बुकिंग की जा सकेगी।
देशभर के 15 बड़े शहरों में शुरू की जा रही ट्रेन सेवाएं में फिलहाल 15 जोड़ी ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है। इसके जरिये अप और डाउन मिलाकर 30 वापसी यात्राएं सुनिश्चित की जाएंगी। पहले चरण में डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, पटना, बिलासपुर, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनें शुरू की जा रही हैं।
इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे से शुरू होगी और केवल आइआरसीटीसी IRCTC की वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) पर उपलब्ध होगी। रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट सहित) अभी जारी नहीं होगा। केवल वैध कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी।
12 मई से चलने वाली यात्री ट्रेन का विवरण इस प्रकार है।
नोट:- काले फ़ॉन्ट में लिखे गए स्थानों पर यह ट्रेन रुकेगी, इन ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस का किराया मान्य होगा।