Politics

भाजपा कार्यालय में स्वर कोकिला भारत रत्न लता दीदी का श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

पटना (जागता हिंदुस्तान) पटना में भारतीय जनता पार्टी के अटल सभागार में स्वर कोकिला भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ! इस मौके पर भाजपा के भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश के संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया , बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार , भाजपा के मुख्यालय प्रभारी रुंगटा जी , भारतीय जनता पार्टी के कला संस्कृति प्रकोष्ठ के रितेश कुमार सिंह एवं भाजपा के कई गणमान्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए और उन्होंने बारी बारी से स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी !

इस मौके पर बिहार भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रवक्ता रितेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वर कोकिला भारत रत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर साक्षात मां सरस्वती के रूप में इस पृथ्वी पर विराजमान थी ! उनके इस दुनिया से अलविदा कहने के बाद कला के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है , जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है ! लता मंगेशकर के अलावा इस पृथ्वी पर कोई ऐसा व्यक्ति नहीं , जिसने अपने जीवन का 8 दशक कला को समर्पित किया हो ! लता मंगेशकर एकमात्र ऐसी शख्सियत थी , जो भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर वर्तमान के भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी हुई थी ! भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , लता मंगेशकर को अपनी बड़ी बहन मानते थे और उसी तरह लता दीदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने छोटे भाई का दर्जा एवं आशीर्वाद हमेशा दिया ! लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर के नाम पर 2013 में अस्पताल का उद्घाटन तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था , उस सभा में स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने अपनी इच्छा जाहिर की थी कि भारत के अगले प्रधानमंत्री के रूप में भाई नरेंद्र मोदी को , मैं देखना चाहती हूं एवं उन्होंने नरेंद्र मोदी जी को अपना आशीर्वाद दिया और अगले वर्ष 2014 में जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री के रूप में पदस्थापित हुए ! प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले लता मंगेशकर के उनके घर पर जाकर आशीर्वाद लिया !

बिहार भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रवक्ता रितेश कुमार सिंह ने आगे कहा कि लता मंगेशकर के स्वर्गवास के बाद भारत में 2 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया ! अब इससे बड़ा संयोग और क्या होगा कि मां सरस्वती के रूप में “भारत की मां सरस्वती” कही जाने वाली लता मंगेशकर सरस्वती पूजा के विसर्जन के दिन (6 फरवरी 2022) ही हम सबको अलविदा कह गई ; अब इससे बड़ा प्रमाण कोई दूसरा नहीं हो सकता है कि लता मंगेशकर ही , भारत की मां सरस्वती के रूप में विराजमान थी ! हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर को स्वर्ग एवं वैकुंठ प्राप्त हो ! हम सभी सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को शत शत नमन करते हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *