पूर्णिया : दो कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, किया अस्पताल से डिस्चार्ज
पूर्णिया (जागता हिंदुस्तान) लगातार कोरोना पाजिटिव मरीजों के मिलने से जारी उथल-पुथल के बीच रविवार को एक राहत भरी खबर मिली है.
जिले के दो प्रारंभिक कोरोना पाजिटिव मरीजों की ताज़ा जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. प्रारंभिक दो केसों के स्वस्थ होने के बाद से कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ गया है.
इन्हें मिली छुट्टी:
जिले के कोरोना योद्धाओं ने कोरोना को मात देने में पहली सफलता पायी है.रविवार को रामबाग व जलालगढ़ प्रखंड के भटगामा के मरीजों का कोरोना निगेटिव पाये जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया.यह जिला प्रशासन व कोरोना योद्धाओं की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है. अब जिले में कोरोना के 28 मरीजों में से घट कर 26 हो गया है.
इस बात की जानकारी देते हुए चिकित्सा पदाधिकारी डा एम के चौधरी ने बताया कि सिविल सर्जन की मौजूदगी में दोनों मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे कर घर भेज दिया गया है.