दो दिवसीय एडवांटेज इंटरनेशनल ई-मुशायरा, 30-31 मई को ‘ZOOM’ पर होगा आयोजन
पटना (जागता हिंदुस्तान) एडवांटेज लिटरेरी फेस्टिवल और अदबी संगम, नयी दिल्ली द्वारा आगामी 30 और 31 मई को डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘जूम’ पर दो दिवसीय इंटरनेशनल ई-मुशायरा का आयोजन किया गया है , जिसमें देश-विदेश के बड़े-बड़े और चुनिंदा शायर शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम शाम 7.30 बजे से रात 9.00 बजे तक चलेगा। चुनिंदा शायरों में लखनऊ के मुनव्वर राणा, अमेरिका के फरहत शहजाद तथा डॉ. नौशा असरार, भोपाल की नुसरत मेहदी 30 मई को कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम की एंकर होंगी मुम्बई की ख्याति कावा और मॉडरेटर होंगे शकील मोइन।
वहीं दूसरे दिन यानी 31 मई के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मंसूर उस्मानी, कानपुर की शबीना अदीब, मुम्बई के एएम तुराज, अबुधाबी के सैयद सरोश आसिफ, उत्तर प्रदेश के बरेली के शारिक कैफी और अमेरिका के डॉ. नौशा असरार शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की एंकर होंगी पटना की ओशिन तथा मॉडरेटर होंगे दिल्ली के अनस फैजी।
पहले दिन 30 मई के कार्यक्रम की सदारत करेंगे मुनव्वर राणा जबकि दूसरे दिन 31 मई के कार्यक्रम की सदारत करेंगे मंसूर उस्मानी। यह एडवांटेज लिटरेरी फेस्टिवल का चौथा एपिसोड होगा। एडवांटेज ग्रुप की सीएसआर कंपनी एडवांटेज सपोर्ट एडवांटेज लिटरेरी फेस्टिवल का आयोजन कर रही है। इसमें साहित्य, कला और संस्कृति के अदब और तहजीब पर चर्चा की जाती है।
यह जानकारी देते हुए एडवांटेज सपोर्ट के सचिव खुर्शीद अहमद ने बताया कि ई-मुशायरा के टिकटों की बिक्री आरंभ हो चुकी है। कुल 200 में से 50 टिकट बुक हो चुके हैं। जल्द से जल्द अपना टिकट बुक करा लें। दो दिन के इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन पर 500 रूपये देय होगा। अगर कोई ज्यादा राशि देना चाहे तो दे सकता है। यह राशि जनहित के कार्यों पर खर्च की जाएगी। टिकट बुक करने के लिए advantagelit@gmail.com पर रजिस्ट्रेशन कराएं। उन्होंने कहा कि इस मुशायरे को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी है। इसमें खूबसूरती से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह मुशायरा जहां एडवांटेज लिटरेरी फेस्टिवल का हिस्सा है, वहीं ईद के मौके पर लोगों के लिए एक बड़ी सौगात भी साबित होगी।
उन्होंने कहा कि चूंकि अभी कोरोना को लेकर लॉकडाउन है, ऐसे में हमने मुशायरा का आयोजन कर लोगों को मानसिक खुराक देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि यह एडवांटेज डायलॉग का चौथा एपिसोड होगा। एडवांटेज सपोर्ट ने कला, साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए लिटरेरी फेस्टिवल की शुरूआत 2019 के जुलाई में की। इसके पहले एपिसोड में अमेरिका के बहुत बड़े लेखक,
शायर और गीतकार फरहत शहजाद ने शिरकत की थी। दूसरे एपिसोड में बॉलीवुड के लेखक शायर तथा गीतकार एएम तुराज ने पटनावासियों से अदब, तहजीब के बारे में विस्तार से चर्चा की थी। तीसरे एपिसोड में बॉलीवुड कलाकार मनोज मुंतशिर ने तो पटना के लोगों का दिल जीत लिया। इंटरनेशनल ई-मुशायरा को इसका चौथा एपिसोड माना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आगामी 7 जून को शाम 7.30 बजे से रात 9.00 बजे तक डिजिटल प्लेटफॉर्म जूम क्लाउड पर कव्वाली का भी आयोजन किया जायेगा, जिसमें दिल्ली के निजामी ब्रदर्स कव्वाली पेश करेंगे।
उन्होंने कहा कि एडवांटेज सपोर्ट की ओर से कोरोना को लेकर लॉकडाउन के दौरान लोगों में कोका-कोला कंपनी के सहयोग से शीतल पेय पदार्थों का वितरण किया गया। एडवांटेज सपोर्ट जनकल्याण से जुड़े कई मामलों पर काम कर चुकी है। पिछले लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में वोट देने के प्रति जागरूकता जगाने के लिए इसने ‘आओ वोट दें’ के नाम से कई कार्यक्रम पटना में आयोजित किये, जिसमें देश के बड़े-बड़े चुनाव विशेषज्ञों ने वोट की महत्ता पर अपने विचार प्रकट किये।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एडवांटेज लिटरेरी फेस्टिवल कोर कमेटी के सदस्य फैजान अहमद, ओबेदुर रहमान, फहीम अहमद, अहमद साद, एजाज अहमद, अनवारूल होदा, शिव चतुर्वेदी, अनवर जमाल, शुमेला,
सचिव खुर्शीद अहमद तथा अध्यक्ष डॉ. एए हई काफी मेहनत कर रहे हैं।