पटना में बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण, 1 हफ्ते के लिए लगाया गया पूर्ण लॉकडाउन
पटना (जागता हिंदुस्तान) बिहार में कोरोना संक्रमण का मामला विस्फोटक स्थिति तक पहुंच रहा है। इस मामले को देखते हुए पटना में 1 हफ्ते के लिए एक बार फिर से फोन लॉक डाउन लगाने की घोषणा की गई है। जिलाधिकारी कुमार रवि द्वारा जारी आदेश पत्र के मुताबिक शुक्रवार 10 जुलाई से गुरुवार 16 जुलाई तक पटना में लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी व निजी कार्यालय, धार्मिक स्थान आदि बंद रहेंगे। जिला प्रशासन ने इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।


