News

Union Bank आम जनता की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा तैयार- रणजीत सिंह

पटना । यूनियन बैंक पटना मुख्य शाखा परिसर में सम्मानित कार्पोरेट ग्राहकों के बैठक का उ‌द्घाटन यूनियन बैंक पटना के क्षेत्रीय प्रमुख रणजीत सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस बैठक में बड़ी संख्या में कारपोरेट ग्राहक मौजूद रहे। यह बैठक दीपाव‌ली पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित की गई, जिसमें यूनियन बैंक के द्वारा ग्राहकों एवं आम जनता के लिए उपलब्ध विभिन्न योजनाओं के लाभ पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस अवसर पर रणजीत सिंह ने अपने सम्बोधन में बताया कि यूनियन बैंक बिहार की आम जनता की हर तरह की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए हमेशा तैयार रहती है। हमारे बैंक की उत्कृष्ट ग्राहक सेवा हमारी पहचान है। हमारा बैंक व्यापार, शिक्षा, गृह, वाहन इत्यादि ऋण सुविधा आम जनता के लिए सुलभ तौर पर उपलब्ध कराकर बिहार प्रदेश की विकास में अहम भूमिका निभा रही है।

यूनियन बैंक विभिन्न तरह की योजनाओं के साथ ग्राहकों के लिए यूनियन उन्नति एवं यूनियन समृद्धि महिलाओं के लिए तथा यूनियन क्लासिक करेंट खाता, यूनियन बचत खाता, प्रीमियम बचत खाता, एच.एन. आई तथा उच्च शिक्षा के लिए देश तथा विदेश में पढ़ाई करने के लिए शिक्षा ऋण, वाहन ऋण, नये घरों का सपना साकार करने के लिए आसान किस्तों पर ऋण उपलब्ध कराकर ग्राहकों की हर आर्थिक जरूरतों को पूरा करती है।

ग्राहकों ने भी अपने अपने विचार रखे। अन्त में शाखा के मुख्य प्रबंधक अभिमित कुमार ने भी विस्तार से ग्राहकों को विभिन्न योजनाओं के लाभ पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में एम-एल.पी. हेड नितिन कुमार, आर. एल. पी. हेड शशि रंजन एंव डीजीएम माधवी तथा सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत ऋण अधिकारी संजय जी एवं मंच संचालन संजय तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *