Politics

मायावती को लेकर रणदीप हुड्डा की टिप्पणी को उपेंद्र कुशवाहा ने बताया अमर्यादित, कहा- अविलंब कार्रवाई हो

पटना (जागता हिंदुस्तान) उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को लेकर बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा की टिप्पणी को लेकर उठी उनकी गिरफ्तारी की मांग में अब राजनीतिक दल भी शामिल होने लगे हैं। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी रणदीप हुड्डा के खिलाफ कार्रवाई की की मांग की है।

उपेंद्र कुशवाहा ने हैश टैग अरेस्टरणदीपहुड्डा के साथ ट्वीट कर कहा, “गरीबों, दलितों, पिछड़ों एवं मज़लूमों के हक़-हकूक की लड़ाई लड़ने वाली उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी के विरुद्ध एक फ़िल्म अभिनेता की अमर्यादित टिप्पणी आपत्तिजनक है, अविलंब कार्रवाई हो।” उपेंद्र कुशवाहा ने अपने ट्वीट में उत्तर प्रदेश पुलिस, हरियाणा के डीजीपी, हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है।

दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो साल 2012 का बताया जा रहा है, जिसमे एक कार्यक्रम के दौरान रणदीप हुड्डा दर्शकों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि मैं एक ‘डर्टी जोक’ सुनाना चाहता हूं। इसके बाद रणदीप हुड्डा ने मायावती को लेकर एक भद्दा मजाक किया।

उन्होंने कहा, ‘मिस मायावती 2 बच्चों के साथ गली में जा रही थीं. वहां एक शख्त था, उसने उनसे पूछा कि क्या ये दोनों बच्चे जुड़वां हैं? इसके जवाब में मायावती ने कहा- नहीं, एक 4 साल का है और दूसरा 8 साल का है। इसके बाद उस आदमी ने कहा- मुझे विश्वास नहीं होता कि कोई आदमी वहां दो बार भी जा सकता है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *