Lockdown : उपेंद्र कुशवाहा ने CM नीतिश को दिए 5 सुझाव, सभी के खातों में पैसे समेत मुफ्त राशन देने की भी मांग
पटना (जागता हिंदुस्तान) कोरोनावायरस लेकर जारी लॉक डाउन के तहत राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पांच सुझाव दिए हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि:-
- टैक्सपेयर या अन्य जिनके अकाउंट में पैसा है, को छोड़कर शेष सभी के अकाउंट में DBT के माध्यम से एक न्यूनतम निर्धारित राशि जमा की जाए
- सभी वार्ड (ग्राम पंचायत) में वार्ड मेंबर की देखरेख में जन वितरण प्रणाली का अस्थाई सेंटर बनाया जाए। शहरों के लिए भी कुछ ऐसी व्यवस्था की जाए।
- ऐसे सभी केंद्रों पर बिना डिमांड देखें पर्याप्त राशन उपलब्ध करवाया जाए। प्रत्येक परिवार को उनके आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड के आधार पर मुफ्त राशन दिया जाए।
- बाहर में फंसे बिहारवासियों को फुलप्रूफ व्यवस्था के साथ अर्थात सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए स्पेशल ट्रेन या बसों से वापस लाने की व्यवस्था की जाए। उन्हें प्रत्येक जिला में इस हेतु उपयुक्त बनाए गए स्कूल या कॉलेज के भवन में, जहां जांच एवं वायरस के फैलाव से सुरक्षा की पूरी व्यवस्था हो, रखा जाए। फिर पूर्ण रूप से आश्वस्त होने के उपरांत उन्हें उनके घर जाने दिया जाए
- फिलहाल उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए लॉकडॉन की अवधि बढ़ाई जाए, यदि ऐसा करना आवश्यक हो।
बता दें कि इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने विदेशों में गेहूं निर्यात के केंद्र सरकार के फैसले को भी ठीक नहीं बताते हुए इस पर पुनर्विचार करने की बात कही है। इस संबंध में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कोरोना और लॉक डाउन के कारण भारत में 20 करोड़ किसान-मजदूर परिवारों के घरों में अनाज की अनुपलब्धता रहने की संभावना है। इसके अलावा वर्तमान में लोग भुखमरी का शिकार हो ही रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा विदेशों में गेहूं निर्यात ठीक नहीं।