सीएम नीतीश पर बरसे उपेंद्र कुशवाहा, कहा- राज़-रोज़ अपने ठग शास्त्र का पन्ना पलटने में क्यों लगे हैं
पटना (जागता हिंदुस्तान) लॉक डाउन के कारण विभिन्न राज्य में फंसे बिहारी मजदूरों की समस्या को लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार पर हमलावर है। इसी बीच बाहर फंसे मजदूरों की सहायता के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट के काम नहीं करने के मामला नीतीश सरकार के लिए बड़ा मुसीबत बनता जा रहा है।
इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री व रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। उपेंद्र कुशवाहा ने ट्विटर पर लिखा, हे ठगविद्या के महामहिम नीतीश कुमार जी, न कोई नंम्बर लग रहा है और न वेबसाइट का कुछ अता-पता है।
उन्होंने आगे लिखा कि COVID19 संकटमय मजदूरों एवं उनके परिजनों की हालत खराब होती जा रही है। आप अपनी अकर्मण्यता छुपाने हेतु रोज-रोज अपनी ठग शास्त्र का पन्ना पलटने में क्यों लगे हैं ?
बता दे कि बाहर फंसे मजदूरों के लिए राज्य सरकार ने जहां हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, वहीं विपक्ष का आरोप है कि जारी किए गए वेबसाइट और हेल्प लाइन नंबर से संपर्क ही नहीं हो पा रहा है।