Politics

स्थापना दिवस : बिहार के कोने कोने में हो रही है RLSP की चर्चा- भूदेव चौधरी

पटना (जागता हिंदुस्तान) पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा में अपना 8वां स्थापना दिवस मनाया। राज्य के सभी जिलों समेत पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी धूमधाम से स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लालसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की तस्वीर लगा 8 पाउंड का केक काटकर पार्टी ने अपना 8वां स्थापना दिवस मनाया।

इस अवसर पर रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी ने कहा कि इतने कम समय में बिहार के कोने कोने में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि आज राज्य के कोने-कोने में रालोसपा की चर्चा हो रही है।

भूदेव चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी लगातार बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, समेत विभिन्न समस्याओं को उठा रही है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज बिहार के कोने कोने में रालोसपा की चर्चा हो रही है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरी मुस्तैदी और मजबूती के साथ हमारी पार्टी आगे बढ़ रही है।

भूदेव चौधरी ने कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर हमारे नेता ने पार्टी की स्थापना की है आने वाले दिनों में निश्चित तौर पर हम कामयाब होंगे। उन्हें कहा कि आज पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर हम सभी संकल्पित कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।

वहीं करगहर विधानसभा क्षेत्र के कोचस में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की प्रदेश महासचिव सीमा कुशवाहा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने केक काटकर धूमधाम के साथ पार्टी का 8वां स्थापना दिवस मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *