मीडिया पर प्रतिबंध को उपेंद्र कुशवाहा ने बताया हिटलरशाही, कहा, ‘काला दिवस’ मनाएगी RLSP
पटना (जागता हिंदुस्तान) क्वॉरेंटाइन सेंटर में मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगाने के सरकारी फरमान को लेकर विपक्ष हमलावर है। इसी क्रम में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए इसे हिटलरशाही फरमान करार दिया है।
कुशवाहा ने कहा है कि एक तो कोरोनावायरस से लड़ने में राज्य सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है और जिस तरह से क्वॉरेंटाइन सेंटर चलाया जा रहा है, खानापूर्ति की जा रही है और उस सच को मीडिया उजागर कर रही है। ऐसे में राज्य सरकार ने एक विचित्र प्रकार का निर्णय लेते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटर में मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य सरकार का यह रवैया लोकतंत्र पर सीधे हमला है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले को हम लोग आंख बंद कर नहीं देख सकते हैं क्योंकि मीडिया को रोकना मतलब सच को बाहर आने से रोकना है।
रालोसपा सुप्रीमो ने कहा है कि सरकार के इस निर्णय का हम घोर विरोध करते हैं। इसकी निंदा करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 9 मई तक इस निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो 10 मई को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी काला दिवस मनाते हुए प्रतीकात्मक रूप से मुंह में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेगी।